Type Here to Get Search Results !

cgpsc cgvyapam 2022 important yojana | छत्तीसगढ़ योजना 2022 परीक्षा उपयोगी

 

शासन की कल्याणकारी योजनाएं

स्त्रोत-संबल, छत्तीसगढ़ शासन

 

 

v योजना का नाम - "नरवा, गरवा, घुरवा, बारी"

प्रारंभ तिथि - 1 जनवरी, 2019

नारा- नरवा, गरवा, घुरवा,बारी येला बचाना है संगवारी।

योजना का उद्देश्य :-1 जनवरी, 2019  नरवा, गरवा, घुरवा और बारी को राज्य सरकार ने सुराजी गांव योजना के अन्तर्गत "नरवा, गरवा, घुरवा, बारी" कार्यक्रम चलाया इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण अर्थव्यवस्था को परंपरागत घटकों को संरक्षित तथा पुनर्जीवित करते हुए गांवों को राज्य की अर्थव्यवस्था के केन्द्र में लाना तथा पर्यावरण में सुधार करते हुए किसानों तथा ग्रामीणों की व्यक्तिगत आय में वृद्धि करना। इस योजना का मकसद है ।

 

v योजना का नाम - हाफ बिजली बिल योजना

प्रारंभ तिथि - 1 मार्च, 2019

योजना का उद्देश्य :- इस योजना का उद्देश्य यह है की प्रदेश के निम्न एवं मध्यम वर्ग के घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को 400 यूनिट तक की बिजली पर आधे बिल की राशि की छूट प्रदान करना है।  

 

v योजना का नाम - ई-मानक पोर्टल

प्रारंभ तिथि - 1 अक्टूबर, 2019

योजना का उद्देश्य :- राज्य के लघु 'उद्योगों से निर्मित उत्पादों के शासकीय खरीदी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जेम (govt.e marketplace) के स्थान पर राज्य के स्वयं के विपणन पोर्टल ई मानक (ceps.cg.gov.in) प्रारंभ किया गया है।

 

v योजना का नाम - मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना

प्रारंभ तिथि - 2 अक्टूबर, 2019

योजना का उद्देश्य :- राज्य के शहरी क्षेत्रों की गरीब बस्तियों में निवासरत करीब 16 लाख लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच और आसान करना । इस योजना से शहरी क्षेत्र में रहने वाले तमाम गरीब परिवारों को राज्य सरकार द्वारा मुफ्त चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने का लक्ष्य रखा गया है।

 

v योजना का नाम - मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना

प्रारंभ तिथि - 2 अक्टूबर, 2019

योजना का उद्देश्य :- इस योजना का मुख्य उद्देश्य हाट-बाजारों के माध्यम से वन, पहाड़ी तथा अन्य दुर्गम क्षेत्रों में निवासरत ग्रामीणों, जन-जातीय समुहों तक स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुच आसान करना । ये योजना समस्त छत्तीसगढ़ राज्य में लागू है, इस योजना के तहत साप्ताहिक बाज़ारों में हाट क्लीनिक लगाया जाता है ताकि ग्रामीण अंचल के सुदूर क्षेत्र के ग्रामीण व जंजातियों तक स्वास्थ्य सुविधा पाहुचाया जा सके।

 

v योजना का नाम - मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान

प्रारंभ तिथि - 2 अक्टूबर, 2019

योजना का उद्देश्य :-इस योजना के तहत समस्त आगंनबाड़ी, प्राथमिक, माध्यमिक शाला व जन सामान्य ग्रामीण अंचल व शहरी अंचल के समस्त गरीब परिवारों को कुपोषण और एनीमिया से मुक्त करना ।

 

 

v योजना का नाम - पौनी पसारी योजना

प्रारंभ तिथि - 2 अक्टूबर, 2019

योजना का उद्देश्य :- परंपरागत व्यवसायों तथा छत्तीसगढ़ स्थानीय संस्कृति एवं परंपराओं को जीवंत करने एवं इससे स्थानीय लोंगों तथा बेरोजगारों के लिए व्यवसाय के अवसरों का सृजन करने के लिए राज्य प्रवर्तित "पौनी पसारी योजना" नवीन परिवेश में सभी 166 नगरीय निकायों में प्रारंभ की गई है। अर्थात राज्य के जीतने भी लघु वर्ग के उद्दमी है जो ग्रामीण क्षेत्र व शहरी क्षेत्र में निवास करते है और प्रकृतिक संपदा का उपयोग कर क्राफ्ट,लकड़ी की वस्तु,बांस की वस्तु आदि चिजे बनाते है उन्हे व्यवसाय व रोजगार की दृष्टि से राज्य सरकार के द्वारा सहायता राशि प्रदान करने के लिए ये योजना बनाया गया ताकि उनका आर्थिक विकास किया जा सके।

 

 

v योजना का नाम - छत्तीसगढ़ सार्वभौम पीडीएस

प्रारंभ तिथि - 2 अक्टूबर, 2019

योजना का उद्देश्य :- छत्तीसगढ़ सार्वभौम पीडीएस प्रदेश के आयकर एवं गैर-आयकर दाता समस्त परिवारों को खाद्ययान की उपलब्धता सुनिश्चित करना है। अर्थात सभी वर्गों के लिए यह योजना हर माह चावल प्रदान कराती है।

 

v योजना का नाम - मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय

प्रारंभ तिथि - 2 अक्टूबर, 2019

योजना का उद्देश्य :-इस योजना का उद्देश्य है की नगरीय निकायों में प्रत्येक वार्ड में निवास करने वाले स्थानीय नागरिकों को बुनियादी सुविधायें उपलब्ध कराना। जैसे पीने का साफ पानी,साफ सफाई,खचरा का सही निपटान आदि।

 

v योजना का नाम - नई औद्योगिक नीति

प्रारंभ तिथि - 1 नवंबर, 2019

योजना का उद्देश्य :- राज्य के औद्योगिक विकास को गति देने, समावेशी विकास के लक्ष्य को हासिल करने एवं परिपक्व अर्थव्यवस्था का निर्माण करने के लिए नवीनन औद्योगिक नीति 2019-24 लागू की गई है।

 

v योजना का नाम - गढ़ कलेवा योजना

प्रारंभ तिथि - वर्ष 2019 से

योजना का उद्देश्य :- छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक परंपराओं को संरक्षित करते हुए पारंपरिक खान-पान, आहार एवं व्यंजनों से देश-दुनिया को परिचित कराना ही गढ़ कलेवा का उद्देश्य है, छत्तीसगढ़ से संबन्धित जीतने भी पकवान खाये जाते है, उन सभी व्यंजन व पकवानो को वरियता दी गई है ताकि राज्य के पारंपरिक व्यंजन को देश दिया तक पाहुचाया जा सके।

 

v योजना का नाम - डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना

प्रारंभ तिथि - 1 जनवरी, 2020

योजना का उद्देश्य :- प्रदेश के लोगों को शासकीय चिकित्सालयों एवं अनुबंधित निजी अस्पतालों में गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराना। नागरिकों के स्वास्थ्य का स्तर ऊँचा उठाना। गरीब से गरीब व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करना।

 

v योजना का नाम - मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना

प्रारंभ तिथि - 1 जनवरी, 2020

योजना का उद्देश्य :- राज्य के नागरिको को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें मुहैया कराने, गंभीर जैसे (कैंसर) तथा दुर्लभ बीमारियों के इलाज में होने वाले व्यय से बचाने हेतु राज्य शासन द्वारा संजीवनी सहायता कोष का विस्तार करते हुए मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना के अन्तर्गत अधिकतम 20 लाख रूपये तक के इलाज की सुविधा प्रदान की जा रही है।

 

v योजना का नाम - राजीव युवा मितान क्लब

प्रारंभ तिथि - 14 जनवरी, 2020

योजना का उद्देश्य :- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने राज्य में “राजीव युवा मितान क्लब योजना”  की शुरुआत की और क्लब के गठन और संचालन के लिए जिलों को 19.43 करोड़ रूपये की राशि जारी की।

§  इस योजना के तहत चरणबद्ध तरीके से राज्य की सभी ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों में कुल 13.269 राजीव युवा मितान क्लब बनाए जाएंगे क्लब को वर्ष के दौरान 132.69 करोड़ रुपये का अनुदान राशि दिया जाएगा।

§  इसका उद्देश्य राज्य की युवा प्रतिभाओं को तैयार करना, उन्हें संगठित करना और उन्हें एक उपयुक्त मंच प्रदान करना और उनकी ऊर्जा का उपयोग एक नए छत्तीसगढ़ के निर्माण में करना है।

§  राजीव युवा मितान क्लब योजना” के माध्यम से राज्य की युवा शक्ति को संगठित कर युवाओं को मुख्यधारा से जोड़कर "गढ़बो नवा छत्तीसगढ़" के ध्येय वाक्य को साकार करना है।

§  क्लब फर्म और सोसायटी अधिनियम के तहत पंजीकृत है। प्रत्येक क्लब में 20 से 40 युवा होते है । जिनकी आयु 15 से 40 वर्ष के बीच होती है । इन आयु वर्ग वाले लोगो को युवा केटेगरी में रखा गया है।

§  प्रदेश की युवा शक्ति को संगठित कर रचनात्मक कार्यों से जोड़ने का यह क्रांतिकारी कार्यक्रम है।

§  यह योजना छ.ग. की संस्कृति,पर्यावरण,खेल को आगे बढ़ाने और कल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक ले जाने में मदद करेगी और लोगों को इसका लाभ मिलेगा।

 

v योजना का नाम पढ़ई तुंहर दुआर

प्रारंभ तिथिमार्च, 2020 से

योजना का उद्देश्य :- कोविड महामारी के दौरान लॉकडाउन में विभिन्न कक्षाओं के अधूरे पाठ्यक्रम को पूरा करने के लिए ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन करना।

 

v योजना का नाम राजीव गांधी किसान न्याय योजना

प्रारंभ तिथि मार्च, 2020 से

योजना का उद्देश्य :- किसानों को फसल उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करना तथा कृषि रकबे में वृद्धि करना ।

 

v योजना का नाममुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना

प्रारंभ तिथि19 जून 2020

योजना का उद्देश्य :- जन सामान्य की सुविधा के लिए प्रदेश के सभी शासकीय भवनो चिकित्सालय, स्कूल, कॉलेज, पंचायत भवन, उचित मूल्य की दुकान, आंगनबाडी भवनों सहित अन्य शासकीय शैक्षणिक संस्थानों के भवन, हाट-बाजार, शमशान घाट, मेला स्थल, धान संग्रहण केन्द्रों को मुख्य मार्ग से बारहमासी पक्की सड़क से जोड़ना ।

 

v योजना का नामगो-घन न्याय योजना

प्रारंभ तिथि20 जुलाई, 2020

योजना का उद्देश्य :- जैविक खेती को बढ़ावा, ग्रामीण एवं शहरी स्तर पर रोजगार के नये अवसरों का निर्माण, गोपालन एवं गो-सुरक्षा को बढ़ावा देने के साथ-साथ पशुपालको को आर्थिक रूप से लाभान्वित करना।

 

v योजना का नामशहीद महेन्द्र कर्मा तेंदूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना

प्रारंभ तिथि5 अगस्त, 2020

योजना का उद्देश्य :- छत्तीसगढ़ राज्य में तेंदूपत्ता संग्रहण में संलग्न लगभग 12.50 लाख संग्राहक परिवारों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना।

 

v योजना का नामधरसा विकास योजना

प्रारंभ तिथि6 अक्टूबर 2020

योजना का उद्देश्य :- गांवों में खेतों-खलिहानों तक पक्के रास्ते का निर्माण करना।

 

v योजना का नामदाई दीदी क्लीनिक योजना

प्रारंभ तिथि19 नवंबर, 2020

योजना का उद्देश्य :- महिला चिकित्सकों द्वारा महिलाओं को निःशुल्क उपचार मुहैया कराना।।

 

v योजना का नामस्वामी आत्मनन्द इंगलिश मीडियम स्कूल योजना

प्रारंभ तिथिशैक्षणिक सत्र 2020-21

योजना का उद्देश्य :- छत्तीसगढ़ के स्कूली बच्चों के बेहतर भविष्य का निर्माण करना।


इन्हे भी देखे-

स्वरोजगार से लाखों की आजीविका हुई मजबूत

छत्तीसगढ़ पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग कार्यक्रम एवं योजना

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.