CGPSC Civil Services Exam
शिक्षा आत्मविश्वास पैदा करती है। आत्मविश्वास आशा को जन्म देता है। आशा शांति पैदा करती है।
छत्तीसगढ़ राज्य सिविल सेवा
जिसमें शीर्ष सेवाएं यानी डिप्टी
कलेक्टर,पुलिस उपधीक्षक,राज्य लेखा
सेवा अधिकारी शामिल हैं, प्रदेश भर के लाखों
उम्मीदवारों के लिए यह एक सपना है।
सिविल सेवा को करियर के रूप में क्यों चुनें?
सिविल सेवा देश के प्रशासनिक तंत्र की रीढ़ की हड्डी के रूप
में कार्य करती है। छत्तीसगढ़ राज्य लोक
सेवा राज्य की सबसे बेहतर सेवा में से एक हैं। इन सेवाओं में डिप्टी कलेक्टर की सबसे अधिक मांग है
क्योंकि डिप्टी कलेक्टर अधिकारियों को राज्य
सरकारों में उच्च रणनीतिक पदों पर सेवा करने का अवसर प्रदान करता है ।
परीक्षा प्रक्रिया के बारे में :-
इन प्रतिष्ठित सेवाओं में चयनित होने के लिए, उम्मीदवारों को छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग (CGPSC) द्वारा आयोजित परीक्षा में सम्मिलित होना होता है और तीन
चरण की चयन प्रक्रिया पास करनी होती है। तीन चरण सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा
(प्रारंभिक), सिविल सेवा
(मुख्य) परीक्षा (मुख्य) और व्यक्तित्व परीक्षण (साक्षात्कार) हैं।
आवेदन कैसे करें :-
उम्मीदवारों को CGPSC की आधिकारिक
वेबसाइट www. psc.cg.gov.in
का उपयोग करके
ऑनलाइन आवेदन करना आवश्यक है।
उम्मीदवारों को दो चरणों वाले ऑनलाइन आवेदन पत्र को पूरा
करना होगा। उपर्युक्त वेबसाइट में उपलब्ध निर्देशों के अनुसार परिशिष्ठ- I और परिशिष्ठ- II।
समस्त उम्मीदवारों को 2022 से राज्य लोक सेवा की परीक्षा के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क देय नहीं होगा|
ऑनलाइन आवेदन हेतु सक्रिय लिंक वेबसाइट www.psc.cg.gov.in
पर निर्धारित
तिथियों में उपलब्ध रहेंगे ।
परीक्षा की योजना
सिविल सेवा परीक्षा में लगातार दो चरण होते हैं:
मुख्य परीक्षा के लिए उम्मीदवारों के चयन के लिए सिविल सेवा
(प्रारंभिक) परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार); तथा
विभिन्न सेवाओं और पदों के लिए उम्मीदवारों के चयन के लिए
सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा (लिखित और साक्षात्कार)।
प्रारंभिक परीक्षा
1. प्रारंभिक परीक्षा - ( वस्तुनिष्ठ प्रकार)
प्रारंभिक परीक्षा में 2:00 घंटे की अवधि के 2 अनिवार्य प्रश्न पत्र होंगे। दोनो
प्रश्न पत्र वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective Type) के बहुविकल्पीय (Multipile Choice) के होंगे। प्रत्येक प्रश्न के उत्तर में 4 विकल्प (Four Choice) होंगे, जिनमें से सही
उत्तर की पहचान करनी होगी। गलत उत्तर देने पर नकारात्मक अंक भी दिये जायेंगे।
·
प्रथम प्रश्न-पत्र - सामान्य अध्ययन (प्रश्न 100 अंक 200, समय 2:00 घंटे)।
प्रत्येक गलत उत्तर के लिए सही उत्तर हेतु निर्धारित अंक का 1/3 अंक काटे जायेंगे।
·
द्वितीय प्रश्न-पत्र - योग्यता परीक्षा (प्रश्न 100, अंक 200, समय 2:00 घंटे)
1 प्रत्येक गलत उत्तर के लिए सही उत्तर हेतु निर्धारित अंक का 1/3 अंक काटे
जायेंगे।
2. न्यूनतम अर्हता अंक - प्रत्येक प्रश्न-पत्र में
अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थी को न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक तथा आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों
को न्यूनतम 23 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। द्वितीय प्रश्न पत्र - योग्यता
परीक्षा, अर्हकारी प्रकृति की होगी। इस प्रश्न पत्र
में अभिप्राप्त अंकों को, मुख्य परीक्षा हेतु अभ्यर्थियों के चयन के
लिए प्रावीण्य सूची तैयार करते समय नहीं जोड़ा जायेगा। प्रथम प्रश्न पत्र -
सामान्य अध्ययन की प्रावीण्य सूची के आधार पर मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों का
चयन किया जायेगा ।
:: राज्य सेवा
प्रारंभिक परीक्षा ::
प्रारंभिक परीक्षा का पाठ्यक्रम प्रश्नपत्रवार निम्नानुसार
होगा (प्रश्न पत्र हिन्दी एवं अंग्रेजी में होंगे, किसी भी शब्द / वाक्य में
भाषा विवाद की स्थिति में हिन्दी भाषा में लिखे शब्द / वाक्य को आधार माना जायेगा)
प्रश्नपत्र 1 सामान्य अध्ययन
( प्रश्न 100 अंक 200 ) अवधि: 2:00 घंटा
• भाग 1 तथा भाग 2 से 50-50
प्रश्न दिये
जाएंगे, प्रत्येक प्रश्न 02 अंकों का होगा, प्रत्येक सही
उत्तर हेतु 02 अंक दिये जायेंगे
एवं प्रत्येक गलत उत्तर हेतु सही उत्तर के लिए निर्धारित अंक का 1/3 अंक काटे
जायेंगे।
भाग 1 - सामान्य अध्ययन :-
1. भारत का इतिहास
एवं भारत का स्वतंत्रता आंदोलन |
2. भारत का भौतिक, सामाजिक एवं
आर्थिक भूगोल ।
3. भारत का संविधान
एवं राज्य व्यवस्था ।
4. भारत की
अर्थव्यवस्था ।
5. सामान्य विज्ञान
एवं प्रौद्योगिकी।
6. भारतीय दर्शन, कला साहित्य एवं
संस्कृति ।
7. समसामयिक घटनाएं
एवं खेल ।
8. पर्यावरण।
भाग 2- छत्तीसगढ़ का सामान्य ज्ञान :-
1. छत्तीसगढ़ का इतिहास एवं
स्वतंत्रता आंदोलन में छत्तीसगढ़ का योगदान ।
2. छत्तीसगढ़ का
भूगोल, जलवायु, भौतिक दशाएं, जनगणना, पुरातात्विक एवं
पर्यटन केन्द्र |
3. छत्तीसगढ़ का
साहित्य, संगीत, नृत्य, कला एवं संस्कृति, जनऊला, मुहावरे, हाना एवं
लोकोत्तियां ।
4. छत्तीसगढ़ की
जनजातियां, विशेष परंपराएं, तीज एवं त्यौहार
।
5. छत्तीसगढ़ की
अर्थव्यवस्था, वन एवं कृषि ।
6. छत्तीसगढ़ का
प्रशासनिक पंचा, स्थानीय शासन एवं
पंचायती राज ।
7. छत्तीसगढ़ में
उद्योग, ऊर्जा, जल एवं खनिज
संसाधन ।
8. छत्तीसगढ़ की
समसामयिक घटनाएं।
प्रश्नपत्र 2
योग्यता परीक्षा
(प्रश्न 100, अंक 200 ) अवधि:
2:00 घंटा
• प्रत्येक प्रश्न 02 अंकों का होगा, प्रत्येक सही
उत्तर हेतु 02 अंक दिये जायेंगे एवं प्रत्येक गलत उत्तर हेतु सही उत्तर के लिए
निर्धारित अंक का 1 / 3 अंक काटे जायेंगे ।
1. संचार कौशल सहित पारस्परिक कौशल ।
2. तार्किक तर्क और विश्लेषणात्मक क्षमता ।
3. निर्णय निर्माण और समस्या निवारण।
4. सामान्य मानसिक योग्यता ।
5. मूल संख्यात्मक कार्य (सामान्य गणितीय कौशल) (स्तर-कक्षा
दसवीं), आंकड़ों की व्याख्या (चार्ट, रेखांकन, तालिकाएं, आंकड़ों की
पर्याप्तता इत्यादि) (स्तर-कक्षा दसवीं) ।
6. हिन्दी भाषा ज्ञान (स्तर-कक्षा दसवीं) ।
7. छत्तीसगढ़ी भाषा का ज्ञान । हिन्दी भाषा ज्ञान और
छत्तीसगढ़ी भाषा से संबंधित प्रश्न उसी भाषा में होंगे, इनका अनुवाद
उपलब्ध नहीं होगा।