Type Here to Get Search Results !

chhattisgarh language for mains exam | छत्तीसगढ़ मुख्य परीक्षा हेतु छत्तीसगढ़ी भाषा

 

छत्तीसगढ़ मुख्य परीक्षा हेतु राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा लिए गए विषय वस्तु जिनसे हरेक वर्ष प्रश्न पूछा जाता है, समय-समय पर आयोग द्वारा इनमे संसोधन कर कुछ विषय-वस्तु हटाया जाता है व नया जोड़ा जाता है, विषय-वस्तु के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप राज्य लोक सेवा आयोग की वैबसाइट psc.cg.gov.in या हमारे वैबसाइट पर भी आपको cgpsc मुख्य परीक्षा हेतु विषय सूची प्रदान की जाएगी

 

छत्तीसगढ़ी भाषा:-

 

छत्तीसगढ़ी भाषा का ज्ञान,

छत्तीसगढ़ी भाषा का विकास एवं इतिहास,

छत्तीसगढ़ी भाषा का साहित्य एवं प्रमुख साहित्यकार,

छत्तीसगढ़ी का व्याकरण, शब्द साधन-संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया, वाच्य, अव्यय (क्रिया) विशेषण, संबंध बोधक, विस्मयादि बोधक) कारक, काल, लिंग, वचन, शब्द रचना की विधियाँ, उपसर्ग, प्रत्यय संधि (अ) हिन्दी में संधि, (ब) छत्तीसगढ़ी में संधि, समास,

छत्तीसगढ राजभाषा आयोग,

छत्तीसगढ़ी भाषा के विकास में समाचार पत्रों, पत्रिकाओं, आकाशवाणी व सिनेमा की भूमिका,

लोकव्यवहार में छत्तीसगढ़ी,

छत्तीसगढ़ी भाषा का सामान्य परिचय-नामकरण,

छत्तीसगढ़ी भाषा का परिचय,

छत्तीसगढ़ी में क्रियाओं में वर्तमान, भूत तथा पूर्ण+अपूर्ण वर्तमान भविष्य काल के रूप, काल. लिखना-क्रिया के भूतकाल के रूप, पूर्ण+अपूर्ण भूतकाल, पढ़ना-क्रिया के भविष्यकाल के रूप, पूर्ण+अपूर्ण भविष्यकाल, पाद-टिप्पणी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.